नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में एक भारतीय छात्र विवेक बंसल ने फेसबुक बग निकाली है। जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले विवेक के इस कारनामे से फेसबुक की पूरी टीम हैरत में है। इस उपलब्धि के लिए विवेक को फेसबुक सिक्योरिटी टीम ने इनाम के तौर पर 2000 यूएस डॉलर का चेक भेजा है। साथ ही इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। फेसबुक के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी यूजर ने 'फेसबुक बग' खोजा है। इससे पहले फिलिस्तीनी नागरिक खलील ने यह कारनामा किया था। इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। अब तक उन्होंने फेसबुक एपीआई और ट्विटर प्लेटफॉर्म को खंगाल कर इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई लूपहोल ढूंढ़ निकाले हैं।
News
Friday, 23 May 2014
विवेक बंसल फेसबुक हाल ऑफ फेम' में शामिल!
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में एक भारतीय छात्र विवेक बंसल ने फेसबुक बग निकाली है। जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले विवेक के इस कारनामे से फेसबुक की पूरी टीम हैरत में है। इस उपलब्धि के लिए विवेक को फेसबुक सिक्योरिटी टीम ने इनाम के तौर पर 2000 यूएस डॉलर का चेक भेजा है। साथ ही इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। फेसबुक के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी यूजर ने 'फेसबुक बग' खोजा है। इससे पहले फिलिस्तीनी नागरिक खलील ने यह कारनामा किया था। इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। अब तक उन्होंने फेसबुक एपीआई और ट्विटर प्लेटफॉर्म को खंगाल कर इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई लूपहोल ढूंढ़ निकाले हैं।
नींद की कमी से बच्चों में मोटापे का खतरा !
न्यूयॉर्क: शोधकर्ताओं के अनुसार, शैशवकाल और बाल्यावस्था के दौरान नींद की
कमी की वजह से मोटापा और चर्बी बढ़ने या बाद में पूरे शरीर पर चर्बी बढ़ने
का खतरा बढ़ जाता है। शोध में उस विशेष अवधि के बारे में कोई पुख्ता सबूत
नहीं मिला, जिसमें नींद की कमी की वजह से बाद में मोटापे पर अधिक प्रभाव
पड़ा था।
अमेरिका में मासजनरल हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन (एमजीएचएफसी)
के बाल रोग प्रमुख एल्सी टावेरस ने कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में जरूरत
से कम नींद लेना मोटापा और चर्बी बढ़ने का एक स्वतंत्र और पुख्ता कारक है।टावरेस
ने कहा कि हम वजन पर पड़ने वाले नींद के प्रभाव की विशेष `महत्वपूर्ण
अवधि` नहीं खोज पाए। प्रारंभिक बाल्यावस्था में किसी भी समय नींद की कमी का
प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। यह शोध पीडीऐट्रिक्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ
है। (एजेंसी)
मोटो ई को टक्कर देगी माईक्रोमैक्स !
माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 ए106 स्क्रीन 4.7 इंच की आईपीएस टच स्क्रीन 800 x 480 स्क्रीन रेज्यूलूशन सपोर्ट
इंडियन स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने 6,999 रुपए में यूनाइट 2 ए106
फोन बाजार में उतार दिया है, कहा जा रहा है माइक्रोमैक्स ने मोटो ई के
मुकाबले अपने नए फोन को लांच किया है। यूनाइट2 ए 106 ग्रे, व्हाइट, रेड,
ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है जो 22 मई तक रीटेल
आउटलेट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया !
लंदन. इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी और फिर कमाल की
गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को वर्षा बाधित पहले वनडे मुकाबले में डकवर्थ
लुईस नियम से 81 रनों से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1..0 की बढत
बना ली है।

श्रीलंका को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टास जीतकर पहले
क्षेत्ररक्षण का निर्णय महंगा पड़ा और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते
हुये वर्षा बाधित 39 ओवर के मैच में छह विकेट पर 247 रन बना दिये। इसके बाद
लक्ष्य का पीछा करते हुये श्रीलंका 27.5 ओवर में 144 के स्कोर पर ही ढेर
हो गई।
सुष्मिता सेन धूमधाम से करेंगी शादी ।
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व यूनिवर्स सुष्मिता सेन का कहना है
कि वह सामाजिक परंपरा को नही मानती है और जब कभी शादी करेगी धूमधाम से
करेंगी।


सुष्मिता सेन ने एक कार्यक्रम के दौरान शादी करने संबंधी एक
सवाल के जवाब में कहा..मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ
चलना चाहिए। यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक ग्रेजुएट हो
जाएं 22 साल तक शादी कर लें और 27 साल तक पहला बच्चा पैदा कर लें।


सोने की कीमत दीवाली तक घटकर 23000-24000 !
मुंबई: इंडिया बुलियन एंड जूलर्स
एसोसिएशन (आईबीजीए) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने
के आयात नियमों में ढील दिए जाने से सोने की कीमत दीवाली तक घटकर
23000-24000 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है। आईबीजेए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा,
रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात नियमों में ढील दिया जाना रत्न व आभूषण
उद्योग के लिए सकारात्मक है।
ऑर्केस्ट्रा और एयर वॉरियर ड्रिल टीम का प्रदर्शन करेगी !
भारतीय
वायु सेना, सार्वजनिक जागरूकता पैदा करने और अपनी गौरवशाली छवि प्रदर्शित
करने के लिए इंडिया गेट पर 24 मई, 2014 को सायं छह बजकर तीस मिनट से आठ
बजकर तीस मिनट तक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और एयर वॉरियर ड्रिल टीम का
प्रदर्शन करेगी। सैन्य लोकाचार का एक अभिन्न अंग रही एयर वॉरियर ड्रिल
टीम (AWDT) , भारतीय वायु सेना की गतिशील और जीवंत छवि को प्रस्तुत करने की परिकल्पना पर आधारित है।
विश्व कप के दौरान सुरक्षा पर 800 मिलियन डॉलर खर्च !
रियो डी जेनेरियो : ब्राजील में होने वाले फुटबॉल विश्वकप
में ब्राजील सरकार ने विश्व कप के दौरान सुरक्षा पर 800 मिलियन डॉलर (लगभग 5
अरब रुपए) खर्च करने की घोषणा की है। इसके तहत विश्व कप मैचों की मेजबानी
करने वाले 12 शहरों में एक लाख 70 हजार से ज्यादा पुलिस, सेना और खुफिया
सेवा अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ब्राजील के दूसरे सबसे बड़े शहर रियो
डि जेनेरियो में 20000 सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें से आधी
संख्या पुलिस की होगी ।
राजीव माथुर होंगे मुख्य सूचना आयुक्त !
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने (22 मई, 2014) दिन में 11 : 30 बजे
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त श्री राजीव माथुर
को पद की शपथ दिलाई।
घुड़सवारी की दीवानी है सोनाक्षी सिन्हा !
मुंबई : बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को शायद घुड़सवारी करना बेहद
पसंद है जब फिल्म ‘तेवर’ के एक दृश्य के
लिए शूटिंग कर रही थी। तो उन्होंनेआसपास घोड़े देखे तो अकेले ही घुड़सवारी पर
निकल गईं। तो वो अपने आप को घुड़सवारी से रोक नहीं पाई। फिल्म में मेले का दृश्य है जिनमे घोड़ो के सीन दर्शाया जाना है। सोनाक्षी को
घोड़े पसंद हैं। दृश्य शुरू होने में थोड़ा समय था, इसलिए वह आगे आईं और एक
घोड़े पर सवार हो गईं। उन्होंने लगभग 15 मिनट घुड़सवारी की"दिलचस्प बात तो यह है कि सोनाक्षी ने घुड़सवार में ट्रेनिंग ली है। वह
10-14 साल की उम्र से ही घुड़सवारी करती आ रही हैं।
श्रुति हासन की कुछ गलत तरीके से ले गई फोटो लीक हुई।

साउथ की अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी कुछ तस्वीरें जो की गलत तरीके से ली गई थी वो ऑनलाइन डाले जाने पर नाराज हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के लेकर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के बाद मामला सीआइडी के कानूनी प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है. श्रुति हासन की ये तस्वीरें तेलुगू फिल्म येवाडू की शूटिंग के दौरान खींची गयी और इनमें से कुछ गलत कोण से ली गयी हैं और उन फोटोज को ऑनलाइन पब्लिश कर दिया गया।
मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 7 विकेट से हराया।
मुंबई इंडियंस ने टास जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।


वीरेन्द्र सहवाग 17 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने एक चौके और दो छक्के लगाये, पंजाब के 156 रन के जवाब में सिमन्स ने 61 गेंदों पर 14 चौैकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की मैच विजयी पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट पर 159 रन बनाकर पंजाब पर जीत हासिल की। सिमन्स को मैन आफ द मैच दिया गया।
पुरूषों की फिटनेस का राज।
महिलाओं के तुलना में पुरूष भी इन आसान तरीकों से फिट और स्मार्ट बनें रह सकते हैं। पुरूषों को ऐसी डाइट लेनी चाइये जिससे उनको बार बार भूख ना लगे और सेहत भी ठीक बनी रहे। नास्ते में एग का सफ़ेद भाग खाना चाइये जो पुरूषों को मसल्स बनाने और चर्बी घटाने में मदद करेगा। पुरूषों को अपने शारीरिक श्रम के हिसाब से डाइट लेनी चाहिये। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लेना जरूरी हैं, आहार में पोषक तत्वों का होना जरूरी हैं साथ ही साथ भोजन में वसा की मात्रा कम करें।
Thursday, 22 May 2014
कांस फेस्टिवल में ऐश्वर्य रॉय की शानदार तस्वीरें।
फ्रांस में चल रहे कांस फेस्टिवल 2014 में ऐश्वर्या रॉय ने फिशटेल ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया फिशटेल ड्रेस में वो वाकई ही अच्छी लग रही है उन्होंने ये साबित कर दिया की वो आज भी सुंदरता और स्टाइल के मामले में पीछे नहीं है देखें कांस फेस्टिवल में ऐश्वर्य रॉय की शानदार तस्वीरें।




आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

अहमदाबाद। नरेंद्र
मोदी की जगह अब आनंदीबेन पटेल गुजरात की नई मुख्यमंत्री बन गईं। बुधवार
को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण
समारोह में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह
और लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई नेता शामिल हुए।एक
स्कूल शिक्षक से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक का सफर तय करने वाली आनंदी बेन
पटेल को नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। लगातार चार बार विधानसभा का
चुनाव जीतने वाली आनंदी बेन को अच्छा प्रशासक माना जाता है। उनका जन्म 21
नवंबर 1941 को हुआ था।
फीफा विश्वकप की फुटबॉल पाकिस्तान में बनी है
नई दिल्ली : पाकिस्तान को क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में जाना जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ब्राजील में होने वाले आगामी फीफा विश्व कप में जिन फुटबाल का उपयोग किया जाएगा उनका निर्यात फीफा की विश्व में 159वें रैंकिंग के देश से किया गया है।‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार जब विश्व कप का चीनी निर्यातक एडिडास रियो डि जनेरिया में फुटबाल की मांग पूरी नहीं कर पाया तब सियालकोट की एक कंपनी आगे आयी और उसने इस संबंध में करार किया।

जर्मन बुंदेसलिगा, फ्रांसीसी लीग और चैंपियन्स लीग के लिये फुटबाल तैयार कर चुकी इस फैक्ट्री के मालिक ख्वाजा अख्तर विश्व कप का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। अख्तर ने कहा, मैंने 2006 विश्व कप में दर्शकों के उत्साह को महसूस किया।
मैंने इसी सपने के लिये लक्ष्य तय किया था। इस ग्रह के सबसे बड़े फुटबाल टूर्नामेंट के लिये बॉल बनाने का। लोग मेरे चारों तरफ चिल्ला रहे थे और मैं सोच रहा था कि यह वास्तविकता है। मैं भीड़ का हिस्सा था। मुझे कभी पहले इस तरह का अहसास नहीं हुआ था।

मैंने इसी सपने के लिये लक्ष्य तय किया था। इस ग्रह के सबसे बड़े फुटबाल टूर्नामेंट के लिये बॉल बनाने का। लोग मेरे चारों तरफ चिल्ला रहे थे और मैं सोच रहा था कि यह वास्तविकता है। मैं भीड़ का हिस्सा था। मुझे कभी पहले इस तरह का अहसास नहीं हुआ था।
रेड वाइनऔर डार्क चॉकलेट सेहत के लिए नुकसानदायक !
वाशिंगटन : `रेड वाइन` का सेवन करने वालों के लिए यह बात बेहद हैरानी वाली साबित हो सकती है कि डार्क चॉकलेट, रेड वाइन और बेरीज कैंसर का खतरा कम करने की दृष्टि से लाभप्रद नहीं है। एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि जिन चीजों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, वे चीजें दिल की बीमारियों, कैंसर और मौत के खतरे को कम करने में विफल होती हैं।

रेड वाइन, डार्क चॉकलेट और बेरीज में रेसवरैट्रॉल नामक पदार्थ पाया जाता है। जो लोग रेसवरैट्रॉल युक्त खाद्य पदार्थो का अधिक सेवन करते हैं, उनकी आयु कम होती है और उनको हृदय रोग और कैंसर का खतरा कहीं अधिक होता है। जबकि कम मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट युक्त चीजें खाने-पीने वालों की आयु अपेक्षाकृत अधिक होती है।

जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर रिचर्ड डी. सेंबा ने कहा, "पहले यह समझा जाता था कि जिन चीजों में एंटीऑक्सीडेंट, रेसवरैट्रॉल होता है, वह स्वास्थ्य के हिसाब से फायदेमंद होती हैं। लेकिन शोध में हमने ऐसा कुछ नहीं पाया।" लेकिन एक तथ्य यह भी सामने आया है कि नकारात्मक परिणामों के बावजूद रेड वाइन, डार्क चॉकलेट और बेरीज के सेवन से कुछ लोगों में सूजन की समस्या कम हो जाती है और यह दिल की सुरक्षा के लिए कारगर साबित होता है। यह अध्ययन जर्नल जेएएमए इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।
टॉप 10 अमीर शख्सियतों में शाहरूख खान !
न्यूयॉर्क : हॉलीवुड और बॉलीवुड की 10 टॉप अमीर शख्सियतों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय शाहरूख खान हैं और इस सिलसिले में उन्होंने टॉम क्रूज तथा जॉनी डीप जैसे कलाकारों को मात दी है। आईपीएल की एक टीम के मालिक 48 वर्षीय अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वेल्थ एक्स सूची में उन्हें दूसरा स्थान मिला है।

यह उन लोगों की सूची है जिनके पास 60 करोड़ डॉलर धन होने का अनुमान है। 82 करोड़ डॉलर धन के साथ कॉमेडियन जेरी सेनफील्ड इस सूची में पहले स्थान पर हैं। 48 करोड़ डॉलर धन के साथ क्रूज तीसरे स्थान पर हैं जबकि टायलर पेरी और डीप क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। इस सूची में ऑस्कर पुरस्कार विजेता जैक निकलसन (40 करोड़ डॉलर), टॉम हैंक (39 करोड़ डॉलर) और क्लिंट ईस्टवुड (37 करोड़ डॉलर) जैसे कलाकार भी शामिल हैं। निकलसन छठे स्थान पर हैं जिनके बाद हैंक, बिल कोस्बी, ईस्टवुड और एडम सैंडलर का नंबर है। यह सूची सभी संपत्तियों के मूल्य का आंकलन कर तैयार की गई है।
माइक्रोसॉफ्ट ने तीसरी पीढ़ी का सर्फेस प्रो-3 उपकरण पेश किया!

ह्यूस्टन: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने तीसरी पीढ़ी का सर्फेस प्रो-3 उपकरण पेश किया जिसका दायरा पिछले माडल से बड़ा है लेकिन वजन में यह मैकबुक एयर से भी हल्का है और उम्मीद है कि यह लैपटाप की जगह ले लेगा। सर्फेस 4 लेगा लैपटॉप की जगह : माइक्रोसॉफ्ट से सर्फेस प्रो-2 को पेश करने के साल भर से कम समय में ही 12 इंच का सर्फेस प्रो-3 पेश किया है जिसकी तारीफ टैबलेट के रूप में कारगर पीसी के तौर पर की गई लेकिन यह उपकरण बाजार को आकर्षित नहीं कर सका। कंपनी ने अपने सर्फेस मिनी को पेश करने की घोषणा की थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। माइक्रोसॉफ्ट के कापरेरेट उपाध्यक्ष पैनोस पैने ने कहा ‘यह ऐसा टैबलेट है जो लैपटाप की जगह ले सकता है।’ माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए डिजाइन में कारोबारी पेशेवरों को ध्यान में रखा है। कंपनी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया ‘सर्फेस प्रो-3 टैबलेट है और लैपटाप भी मल्टीपल प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज विकल्प के साथ बेहतरीन डिजाईन में उपलब्ध है। यह 11 इंच के मैकबुक एयर से 30 प्रतिशत पतला है।’
अब एटीएम भी बोलेंगे !
मुंबई : रिजर्व बैंक ने कहा कि वाणिज्यिक बैंक जुलाई 2014 से लगाये जाने वाले सभी एटीएम में ग्राहकों के लिये बोलते निर्देश तथा ब्रेल लिपि की कुंजी उपलब्ध करायें। इससे पहले, 2009 में रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी थी कि बैंक शाखाओं तथा एटीएम विकलांग लोगों के अनुकूल हों तथा नये एटीएम में कम-से-कम एक तिहाई ब्रेल कीपैड के साथ श्रवण योग्य निर्देश दे सके। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों एक जुलाई 2014 से जो भी एटीएम लगायें, उसमें ब्रेल कीपैड हो और वह बोलने वाला हो। इसमें कहा गया है, बैंकों को सभी मौजूदा एटीएम को ब्रेल कीपैड के साथ बोलने वाला एटीएम में तब्दील करने के लिये खाका तैयार करना चाहिए और इसकी समीक्षा समय-समय पर की जा सकती है। आरबीआई ने बैंकों से सभी मौजूदा एटीएम : भविष्य में लगने वाले एटीएम में रैंप हों ताकि व्हील चेयर या विकलांग व्यक्ति आसानी से वहां पहुंच सके। साथ ही एटीएम की उंचाई इतनी हो जिससे व्हील चेयर पर बैठा व्यक्ति आसानी से उसका उपयोग कर सके। केंद्रीय बैंक ने बैंकों से उन लोगों के लिये सभी बैंक शाखाओं में ‘मैग्नीफाइंग ग्लासेस’ की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है जिन्हें कम दिखाई देती हैं।
Wednesday, 21 May 2014
एयरो एक्स लॉन्च करेगी एयरो-एक्स हॉवरबाइक !
न्यूयॉर्क : अमेरिका की एक कंपनी ऐसी बाइक लॉन्च करने जा रही है जो सड़कों
पर दौड़ने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ सकती है। अमेरिकी कंपनी-एयरो एक्स
2017 में पहली उड़ने वाली बाइक लॉन्च करने वाली है। बाइक पर दो लोग सवार हो
सकेंगे। एयरो-एक्स हॉवरबाइक की सबसे खास बात ये है कि सड़कों पर दौड़ने के
साथ-साथ ये 10 फीट की ऊंचाई पर 72 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आसमान
में उड़ान भी भर सकती है। बाइक बिना रनवे के ही वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेगी। बाइक में
एयरबैग्स भी होंगे। इस बाइक को चलाने के लिए पायलट के लाइसेंस की जरूरत
नहीं पड़ेगी।

वाइब एक्स के दामों में 3,000 रुपए की कटौती !

लिनोवो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन वाइब एक्स के दामों में 3,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद वाइब एक्स की कीमत 22,999 रुपए हो गई है। लिनोवो ने वाइब एक्स पिछले साल दिसंबर में लांच किया था उस समय इसकी कीमत 25,999 रुपए थी। प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बने वाइब एक्स की कीमत में कटोती करने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस जो अब आउट डेटेड ओएस हो गया है।वाइब एक्स और ज़ी में एंड्रायड किटकैट अपडेट देने की घोषणा भी कर दी थी। इसके अलावा कंपनी का कहना है नए अपडेट के बाद फोन का बैटरी बैकप और अच्छा हो जाएगा साथ ही वाइब एक्स में अपडेट के बाद उसमें सुरक्षा संबधी बग और कैमरा क्वालिटी भी बढ़ जाएगी।
बॉलीवुड की 'क्वीन' के नखरे।

कंगना रनाउत इन दिनों भारी डिमांड में हैं उनको एक हाई-प्रोफाइल शादी में नाचने के लिए 3 करो़ड़ रूपये दिये जा रहे थे लेकिन कंगना ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया है। कंगना के तेवर भी अब सातवें आसमान पर पहुंच गये हैं। वे इस समय 'रिवॉल्वर रानी' के बाद कबीर साईं की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' करने जा रही हैं यह 'रिवॉल्वर रानी' से पूरी तरह जुदा होगी 'डिवाइन लवर्स' भारत के महान सपने के बारे में होगी। फिल्म 'फैशन' के लिए कंगना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी जीता।
जियो न्यूज, जियो एंटरटेनमेंट के लाइसेंस निरस्त !

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संचालित जियो टेलीविजन नेटवर्क के स्वामित्व वाले तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनमें जियो न्यूज, जियो एंटरटेनमेंट और जियो तेज शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय की एक शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की एक समिति ने तत्काल प्रभाव से इन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही जियो टेलीविजन के कार्यालय को भी सील करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है जियो न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था। चैनल ने इसके लिए देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद से ही इसपर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी थी।
पैनासोनिक का ऑक्टा-कोर पी81 स्मार्टफोन .
पैनासोनिक ने मोबाइल जगत में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसमें 5.5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन है, 1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और एंड्रायड 4.22 जेलीबीन आपरेटिंग सिस्टम से चलता है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस कैमरा और 2,500 एमएएच बैटरी है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, पी81 की कीमत 18,990 रुपए रखी गई है।

ऐश्वर्य रॉय दिख सकती है फिल्म "जज्बा" में !
बहुत दिनों के बाद फिल्मों से दूरी बनाये रखने के बाद ऐश्वर्य रॉय संजय गुप्ता की फिल्म "जज्बा" में दिख सकती है अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संजय गुप्ता ने ट्विटर पर ट्वीट किया है शुक्रवार को पता चल जाएगा की ऐश्वर्या रॉय संजय गुप्ता द्वारा अभिनीत फिल्म "जज्बा" में है या नहीं ।

जज्बा एक्शन और थ्रिलर से सम्बंधित फिल्म है। संजय गुप्ता ने इसके पहले एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म "शूटआउट वडाला" और "कांटे " का निर्माण किया था। अभी ऐश्वर्या रॉय ने वैश्विक सौंदर्य प्रसाधन "लोरेयाल पेरिस " की ब्रांड अम्बेस्डर होने के नाते उन्होंने ने फ़्रांस में चल रहे कांस महोत्सव में भाग लिया। ऐश्वर्य रॉय की आखिरी फिल्म २०१० में गुजारिस फिल्म थी, हो सकता है 2014 में ऐश्वर्य रॉय की फिल्म देखने को मिल जाए ?

जज्बा एक्शन और थ्रिलर से सम्बंधित फिल्म है। संजय गुप्ता ने इसके पहले एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म "शूटआउट वडाला" और "कांटे " का निर्माण किया था। अभी ऐश्वर्या रॉय ने वैश्विक सौंदर्य प्रसाधन "लोरेयाल पेरिस " की ब्रांड अम्बेस्डर होने के नाते उन्होंने ने फ़्रांस में चल रहे कांस महोत्सव में भाग लिया। ऐश्वर्य रॉय की आखिरी फिल्म २०१० में गुजारिस फिल्म थी, हो सकता है 2014 में ऐश्वर्य रॉय की फिल्म देखने को मिल जाए ?
साइना नेहवाल की थाईलैंड पर जीत.

उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना नेहवाल ने थाईलैंड पर 3-2 से जीत हासिल की। साइना ने अपने करारे शाट और कोर्ट कवरेज का शानदार नमूना पेश किया तथा पहले
एकल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को 22-20, 21-14 से हराकर
भारत को थाईलैंड पर शानदार शुरूआत दिलायी।
साइना और पीवी सिंधु ने पहले दो एकल में आसान जीत दर्ज की जिसके बाद
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी
पोनप्पा ने भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी। पहले एकल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को 22-20, 21-14 से हराकर भारत को थाईलैंड पर शानदार शुरूआत दिलायी।
नरेन्द्र मोदी 26 मई को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ .

स्लिम होने के लिए क्या न खायें।

शहद प्राकृतिक होता है और इसमें कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा होती है। इससे वजन बढ़ता नहीं है लेकिन कम भी नहीं होता है। नाश्ते में सेरेलेक्स की जगह दलिया आदि खाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। पालक, वंदगोभी, चुकंदर, मशरूम को कच्चा खाने से बेहतर है कि उन्हे
उबालकर ही खाया जाएं। इससे सारे पोषण भी मिलते है और सारे पोषक तत्व शरीर
में अच्छे से समा जाते है। ज्यादा तली हुई सब्जियां न खाएं।
मिलते जुलते डीएनए वाले पति पत्नी कम झगड़ा करते हैं।

जिन पति.पत्नियों के डीएनए काफी हद तक मिलते हैं, उनके बीच मैं झगड़ा बहुत कम होता है .अगर आप अपनी शादी शुदा जिंदगी मैं कम से कम झगड़ा करने के चाहत रखते हैं तो आपको मिलते जुलते डीएनए. वाले लोगों को आपस में विवाह करना चाहिए। शोधकताोर्ं ने एक शोध में इस बात की पुष्टि की है।समान जीन वाले लोगों की आदतों और अन्य बातो में भी समानता होती है। जीन का असर व्यक्ति की लंबाई पर पडता है और अपने लंबाई के हिसाब से जोडे की
तलाश करने वाले अनजाने में ही अपने लिए मिलते जुलते डीएनए वाले जोडीदार को
चुन लेते हैं।
स्कॉट बने दुनिया के नंबर 1 गोल्फर.
लंदन : ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर एडम स्कॉट ने टाइगर वुड्स को हराकर दुनिया के नंबर एक गोल्फर का ख़िताब जीत लिया है। विश्व रैंकिंग में नंबर वन तक पहुंचने वाले ग्रेग नार्मन के बाद पहले व्यक्ति है।


अलसी सेवन से महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा तीव्र ।

तमाम रिसर्च और वैज्ञानिक आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों के रहस्य को जानने और
मानने लगे हैं। अलसी के बीज के चमत्कारों का हाल ही में खुलासा हुआ है कि
इनमें 27 प्रकार के कैंसररोधी तत्व खोजे जा चुके हैं।
अलसी में पाए जाने वाले ये तत्व कैंसररोधी हार्मोन्स को प्रभावी बनाते हैं,
विशेषकर पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर व महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम
में अलसी का सेवन कारगर है। दूसरा महत्वपूर्ण खुलासा यह है कि अलसी के बीज
सेवन से महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा तीव्रतर होती है।
विज्ञापन के लोगो का स्थान बदला !

सभी खेल अपने एंडोर्समेंट को बढ़ाने में लगे हुए हैं। पैसे के लिहाज से बदलते वक्त में विज्ञापन के लोगो का स्थान भी बदल गया है।
पुरुष खिलाड़ियों के कपड़ों पर आज भी बाह पर या नेकर के साइड लाइन पर लोगो होता है, लेकिन महिला खिलाड़ियों पर लोगो का स्थान कमर से हट कर सीने पर आ गया है।विज्ञापन कंपनी के पास इतने बड़े क्राउड तक अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन एक झटके में पहुंचाने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पैसा है। विज्ञापन कंपनियां इस लोगो का मनचाहे स्थान पर लगवाने के लिए कई मिलियन यूएस डॉलर सलाना चुकाती है।
Tuesday, 20 May 2014
देश के छह शहरों में वीजा संबंधी कार्य !
वॉशिंगटन : अमेरिका में भारतीय दूतावास ने जिस नई कंपनी को अपने कूटनीतिक मिशनों के लिए वीजा संबंधी कार्य आउटसोर्स किए हैं, वह देश के छह शहरों में अपने सेवा केंद्र खोलने जा रही है। कॉक्स एंड किंग्स ग्लोबल सर्विसेज (सीकेजीएस) ने घोषणा की कि ये सेवा केंद्र वॉशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को में 21 मई से कामकाज शुरू । इन केंद्रों से भारतीय वीजा के इच्छुक लोगों की जरूरत, विदेश में बसे भारतीयों (ओसीआई), भारत वंशियों (पीआईओ(, अमेरिका में बसे और भारत जाने के इच्छुक भारतीयों के लिए भारतीय नागरिकता छोड़ने जैसी जरूरतें पूरी करेंगे।
केविन पीटरसन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना !

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पर दिल्ली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बीती रात आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है। ’ इसके अनुसार, ‘क्योंकि यह सत्र में उनका पहला उल्लघंन है तो आईपीएल आचार संहिता के अनुसार पीटरसन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। ’ दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर चार विकेट की हार से लगातार सातवीं शिकस्त झेलनी पड़ी।
श्री जैकब जी. जुमा को राष्ट्रपति पद की बधाई।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम श्री जैकब जी. जुमा को दक्षिण
अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पुन: चुने जाने पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा है ‘‘भारत की सरकार, जनता तथा अपनी ओर से
दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर चुने जाने पर
हार्दिक बधाई देने में मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

हमारे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध और स्थाई मित्रता रही है। दोनों
देशों के स्वतंत्रता आंदोलनों के बीच विस्तृत संबंधों के कारण भारत ने
दक्षिण अफ्रीका के लोगों के साथ रंगभेद के खिलाफ संघर्ष में हिस्सा लिया।
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद समाप्त होने के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों
का विस्तार हुआ और अब हमारे बीच सामरिक भागीदारी है तथा विभिन्न संगठनों
यथा संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, आईबीएसए आदि में हमारे बीच घनिष्ठ सहयोग
है।
वोडाफोन नियोटेल का अधिग्रहण करेगी।
नई दिल्ली : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन टाटा समूह की दक्षिणी अफ्रीकी कंपनी नियोटेल का 7 अरब रैंड यानी 67.6 करोड़ डालर में अधिग्रहण करेगी। यह सौदा वहां वोडाफोन की अनुषंगी वोडाकॉम के जरिए किया जा रहा है। टाटा कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि नियोटेल व वोडाकॉम एसए के शेयरधारकों ने घोषणा की कि उन्होंने एक उचित करार पूरा किया है। इसके तहत वोडाकॉम नियोटेल के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 7 अरब रैंड (3,950 करोड़ रुपये) में होगा। नियोटेल दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन फोन सेवा कंपनी है और इसकी 68.5 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा कम्युनिकेशंस के पास है।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस इस सौदे के नतीजे से खुश है। यह हमारे वित्तीय उद्देश्य के अनुरूप है। साथ ही इससे नियोटेल को दक्षिणी अफ्रीकी बाजार में अपने मूल्यवर्धन में मदद मिलेगी। सौदे को पूरा करने से पहले नियामकीय व प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों की अनुमति लेनी होगी। नियोटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुनील जोशी ने कहा कि हम आज की तारीख तक हुई प्रगति से खुश हैं और अब नियामकीय मंजूरी प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
सीक्वल के लिये कंगना रनौत जैसी लड़की !
मुंबई -बॉलीवुड के नवोदित
निर्देशक आनंद एल रॉय अपनी सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के सीक्वल के लिये
कंगना रनौत जैसी लड़की चाहते है।

आनंद एल रॉय तनु वेड्स मनु का सीक्वल बनाने जा रहे है। पहले चर्चा थी कि तनु वेडस मनु सीक्वल में कंगना रनौत की दोहरी भूमिका होगी लेकिन अब चर्चा है कि कंगना रनौत के अलावा एक अन्य अभिनेत्री फिल्म में होगी जो कंगना जैसे लुक वाली होगी।
नेल आर्ट से डेवलप होती है यूनिक स्टाइल.

इंडियन मोटरसाइकिल का शोरूम भारत में .
इंडियन मोटरसाइकिल ने अपना पहला डीलरशिप गुड़गांव में खोला है। यह कंपनी असाधारण सेवा और आफ्टर सेल्स सपोर्ट के लिए जानी जाती है। अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी दिसंबर 2014 तक दो और शोरूम खोलने के कोशिस में है पोलारिस इंडस्ट्री इंक के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बेनेट जे. मॉर्गन ने कहा, "मोटरसाइकिल, परिधान और ऐक्सेसरीज़ आदि को रिेटेल माहौल में दिखाया जाएगा।
जो न केवल प्रीमियम होंगे बल्कि साथ ही आपकी पहुंच के भीतर भी होंगे।
अगस्त 2013 में उन्होंने अमेरिका में मोटरसाइकिल की अपनी पहली रेंज पेश
की। पोलारिस ने इस प्रतिष्ठित बाइक को पर्याप्त संसाधनों, समय और जरूरी
जुनून के साथ पेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। वे इन्हीं खूबियों के
साथ इस बाइक को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)