
लिनोवो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन वाइब एक्स के दामों में 3,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद वाइब एक्स की कीमत 22,999 रुपए हो गई है। लिनोवो ने वाइब एक्स पिछले साल दिसंबर में लांच किया था उस समय इसकी कीमत 25,999 रुपए थी। प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बने वाइब एक्स की कीमत में कटोती करने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस जो अब आउट डेटेड ओएस हो गया है।वाइब एक्स और ज़ी में एंड्रायड किटकैट अपडेट देने की घोषणा भी कर दी थी। इसके अलावा कंपनी का कहना है नए अपडेट के बाद फोन का बैटरी बैकप और अच्छा हो जाएगा साथ ही वाइब एक्स में अपडेट के बाद उसमें सुरक्षा संबधी बग और कैमरा क्वालिटी भी बढ़ जाएगी।
No comments:
Post a Comment