वैसे तो हर शहर व गांवों में तरह-तरह के डिजाइन के पुल देखे जाते हैं,
लेकिन हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे अनोखे पुल दिखाने जा रहे हैं, जो अपने
आर्किटेक्चर, डिजाइन और यूनिक फीचर के कारण चर्चा में हैं।
गेट्सहेड मिलेनियम ब्रिज, इंग्लैंड...
गेट्सहेड मिलेनियम ब्रिज, इंग्लैंड...

वर्ष 2000 में लोगों के लिए खुला ये पेडेस्ट्रियन फुटब्रिज थाइन नदी पर बना हुआ है। ब्रिज की खासियत है कि यह अपनी जगह से गोल घूम जाता है जिससे बोट्स आसानी से गुजर सकें।
अनोखी निर्माण शैली के लिए इस पुल को अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। खास बात ये है कि इसे केवल पैदल और साइकिल चालकों के लिए ही बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment