काजोल 'माइटी मदर' अवॉर्ड से सम्मानित !
ग्रीन
गोल्ड एनीमेशन में काजोल को 'माइटी मदर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ग्रीन गोल्ड बच्चों के कार्टून शो 'छोटा भीम' और 'माइटी राजू' बना चुका है।
इस इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था। इस इवेंट पर ग्रीन गोल्ड ने
अपकमिंग मूवी 'माइटी राजू रियो कॉलिंग' का ट्रेलर लॉन्च किया। ये फिल्म 16
मई को रिलीज होगी।

काजोल
इस इवेंट में पायल प्रताप के डिजाइन किए आउटफिट में नजर आईं। उनके कानों
की एयर रिंग भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं। ये एयर रिंग
नित्या अरोड़ा ने डिजाइन की थीं। काजोल की शादी बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय
देवगन से हुई है। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें 11 साल की बेटी न्यासा और 3
साल का बेटा युग है।

काजोल
ने मां बनने के बाद से फिल्मों में काम करना बंद कर दिया है। काजोल एक
जिम्मेदार मां है और बच्चों की जरुरत के लिए वो खुद के लिए भी समय नहीं
निकाल पातीं। उन्होंने कहा, "मुझे वयस्क (एडल्ट) शो देखने के लिए टाइम नहीं
मिलता। जब कभी बच्चे सो जाते हैं और मेरे पास टाइम होता है तो चुपके से
रात में टेलीविजन शो देख लेती हूं। हालांकि, मैं किसी भी शो को रेगुलर नहीं
देखती।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ये
ज्यादा जरूरी है आपके बच्चे टेलीविजन पर क्या देख रहे हैं। वो कार्टून और
किड्स शो में कुछ गलत तो नहीं देख रहे। इनसे बच्चे काफी कुछ सीखते हैं।
मैं उन शो के दौरान उनके पास बैठती हूं और उन्हें प्यार करती हैं।"
No comments:
Post a Comment