
कंगना रनाउत इन दिनों भारी डिमांड में हैं उनको एक हाई-प्रोफाइल शादी में नाचने के लिए 3 करो़ड़ रूपये दिये जा रहे थे लेकिन कंगना ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया है। कंगना के तेवर भी अब सातवें आसमान पर पहुंच गये हैं। वे इस समय 'रिवॉल्वर रानी' के बाद कबीर साईं की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' करने जा रही हैं यह 'रिवॉल्वर रानी' से पूरी तरह जुदा होगी 'डिवाइन लवर्स' भारत के महान सपने के बारे में होगी। फिल्म 'फैशन' के लिए कंगना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी जीता।
No comments:
Post a Comment