
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संचालित जियो टेलीविजन नेटवर्क के स्वामित्व वाले तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनमें जियो न्यूज, जियो एंटरटेनमेंट और जियो तेज शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय की एक शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की एक समिति ने तत्काल प्रभाव से इन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही जियो टेलीविजन के कार्यालय को भी सील करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है जियो न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था। चैनल ने इसके लिए देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद से ही इसपर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी थी।
No comments:
Post a Comment