Monday, 12 May 2014

कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में काम नहीं करेंगे कृष्णा !

मुंबई : जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन और गोविन्दा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में काम करने से मना कर दिया है।
   

कृष्णा ने कहा,"कपिल मेरे अच्छे दोस्त हैं और मेरे इस फैसले से दुखी हैं।  कपिल ने मुझे अपने शो में कई बार बुलाया है लेकिन मैं उनके शो के किरदारो की तरह परफार्म नहीं कर सकता।  मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए स्पेस चाहिए। जिस दिन कपिल मुझे अपने शो में वैसा स्पेस दे देंगे मैं उनके शो में चला जाउंगा। साथ में उन्होंने कहा,"कपिल बहुत टैलेंटेड है। मैं उनके लिए खुश हूॅं।    

 उल्लेखनीय है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक सोनी टीवी के शो 'कॉमेडी सर्कस' में एक साथ काम कर चुके है और बहुत अच्छे दोस्त है। 

No comments:

Post a Comment