इरविंग शहर में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

टैक्सास, मई १० । अमेरिका में टैक्सास
राज्य के इरविंग शहर में महात्मा गांधी की आदमकद कांस्य प्रतिमा लगाई
जाएगी। आंध्रप्रदेश में निर्मित सात फुट लम्बी और 30 इंच चौडी यह कांस्य
प्रतिमा छह फीट ऊंचे मंच पर स्थापित की जाएगी। पिछले हफ्ते थॉमस जैफरसन
पार्क में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा के लिए आयोजित समारोह में हयूस्टन
में भारत के महावाणिज्य दूत पर्वतानेनी हरीश और दक्षिण केरोलिना के गर्वनर
निक्की हेली सहित 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment