लंबे समय से सबकी पसंद बना हुआ यलो कलर इस बार भी गर्मी में छाया हुआ है।
मीडियम लेंथ ड्रेसेस से लेकर एसेसरीज तक यलो कलर में वैरायटी देखने को मिल
रही है। लड़कियां लैगिंग, फुटवेयर, यहां तक कि सनग्लास के फ्रेम में भी इस
कलर को बेहद पसंद कर रही हैं।

पॉप कलर्स में यलो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कैजुअल से पार्टी लुक में यलो कलर देखने को मिल रहा है। गर्मी में नी-लेंथ और स्लीवलेस ड्रेस ट्रेंड में ज्यादा देखने को मिल रही है। इनके फैब्रिक और स्टाइल में बदलाव लाकर ओवरऑल लुक में नयापन ला सकते हैं। चाहे तो इन्हें इसी तरह से पहन लें, चाहे तो लैगिंग के साथ पहना जा सकता है।
No comments:
Post a Comment