
नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पर दिल्ली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बीती रात आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है। ’ इसके अनुसार, ‘क्योंकि यह सत्र में उनका पहला उल्लघंन है तो आईपीएल आचार संहिता के अनुसार पीटरसन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। ’ दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर चार विकेट की हार से लगातार सातवीं शिकस्त झेलनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment