पजल्स सोल्व करने के बजाय यदि आप रोजाना सेक्स करेंगे तो भी आपका दिमाग तेज होगा। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के न्यूरोसाइंटिस्ट प्रोफेसर
बैरी कोमीसरुक का दावा है कि सुडोकू, क्रॉसवर्ड और पजल्स जैसे गेम्स के
मुकाबले ऑर्गेज्म से दिमाग ज्यादा तेज काम करता है।प्रोफेसर बैरी के मुताबिक, ऑर्गेज्म से दिमाग में रक्त का प्रवाह बहुत तेज
हो जाता है। इससे दिमाग को पोषक तत्व और ऑक्सीजन भी मिलती है।

गौरतलब है कि न्यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बैरी ने साइक्लोजी विभाग की लैब में अध्ययन किया जिसमें मापा गया कि जब महिलाओं को ऑर्गेज्म प्राप्त होता है तो दिमाग में रक्त प्रवाह बहुत तेज बढ़ जाता है।72 वर्षीय प्रोफेसर बैरी 1960 से महिलाओं की उत्तेजना पर रिसर्च कर रहे हैं। इन्होंने अपनी रिसर्च चूहों से शुरू की थी लेकिन 1980 तक आते-आते वे महिलाओं पर रिसर्च करने लगे। लेकिन उन्हें लगता है कि अभी भी रिसर्च करने के लिए बहुत कुछ बचा है।
No comments:
Post a Comment