नई दिल्ली : सैमसंग ने अपना नया फोन S5 लॉन्च कर दिया है.मोबाइल वेबसाइट जीएसएम एरेना की एक रिपोर्ट पर यकीन करें तो लॉन्च होने के
25 दिन के भीतर ही गैलेक्सी एस-5 के एक करोड़ हैंडसेट बिक गए हैं.
एस-5 का एलान इस साल फरवरी में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. भारत में इसकी कीमत 51,500 रुपए है.

No comments:
Post a Comment