Wednesday, 14 May 2014

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया.

बेंगलूर : युवराज के धमाल से आरसीबी ने आखिरी चार ओवरों में 71 रन बटोरकर चार विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दिल्ली सात विकेट पर 170 रन ही बना पाया।

 इससे पहले कप्तान केविन पीटरसन (33) और मयंक अग्रवाल (31) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की थी। बेंगलूर की तरफ से मुथया मुरलीधरन और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिये। यह मैच पूरी तरह से युवराज के नाम पर रहा।

No comments:

Post a Comment