नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग-7 के आज के पहले मुकाबले में सनराइजर्स का
सामना डेयरडेविल्स के धुरंधरों से होगा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के
लिए ये मुकाबला दिल्ली के दिलेरों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब
एक हार टीम का खेल बिगाड़ सकती है.

डेयरडेविल्स टीम भारी फेरबदल के बावजूद पिछले संस्करण की नाकामी से अपना पीछा छुड़ाने में असफल रही है. डेयरडेविल्स आईपीएल-7 में अब तक आठ मैचों में दो जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है, वहीं सनराइजर्स सात मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें क्रम पर है.
अमूमन सशक्त गेंदबाजी के लिए जानी-जाने वाली सनराइजर्स ने इससे पहले हुए मैच में डेयरडेविल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. हालांकि सनराइजर्स अपनी बल्लेबाजी की लय आगे बरकरार नहीं रख पाए.

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें सनराइजर्स का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा है. तीनों मैच सनराइजर्स ने जीते हैं. आईपीएल-7 में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा.
No comments:
Post a Comment