नयी दिल्ली -- 67 वें वार्षिक कान फिल्म समारोह के भारत मंडप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भारत फिल्म गाइड जारी हुई। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण में सचिव जुल्का ने कहा कि वितरण, उत्पादन, भारत में फिल्म निर्माण, स्क्रिप्ट विकास और प्रौद्योगिकी, फिल्मों की बिक्री के प्रोत्साहन के लिए भाषाई, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता भरे माहौल में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

विमल जुल्का ने कहा कि सह उत्पादन और एकल खिड़की योजना जैसी सुविधाओं से विश्व भर के प्रोडक्शन हाउसेज के भारतीय फिल्म निर्माताओं के एककीकरण का रास्ता प्रशस्त होगा। कान फिल्मोत्सव में जारी की गई अपने तरह की पहली गाइड का उद्देश्य भारत को एक फिल्म गनतव्य के रूप में विकसित करना है।
No comments:
Post a Comment