Friday, 23 May 2014

विवेक बंसल फेसबुक हाल ऑफ फेम' में शामिल!



नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में एक भारतीय छात्र विवेक बंसल ने फेसबुक बग निकाली है। जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्‍यूटर साइंस में बीटेक करने वाले विवेक के इस कारनामे  से फेसबुक की पूरी टीम हैरत में है। इस उपलब्धि के लिए विवेक को फेसबुक सिक्योरिटी टीम ने इनाम के तौर पर 2000 यूएस डॉलर का चेक भेजा है। साथ ही इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है।   फेसबुक के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी यूजर ने 'फेसबुक बग' खोजा है। इससे पहले  फिलिस्तीनी नागरिक खलील ने यह कारनामा किया था। इस काम के लिए विवेक का नाम 'फेसबुक हाल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। अब तक उन्होंने फेसबुक एपीआई और ट्विटर प्लेटफॉर्म को खंगाल कर इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई लूपहोल ढूंढ़ निकाले हैं।

No comments:

Post a Comment