Friday, 16 May 2014

करण बिलिमोरिया बर्मिंघम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त ।



वाशिंगटन , भारतीय मूल के प्रमुख उद्यमी करण बिलिमोरिया को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित बर्मिंघम विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है। कोब्रा बीयर के 52 वर्षीय संस्थापक लॉर्ड बिलिमोरिया जुलाई में एक समारोह में अपना पद ग्रहण करेंगे। वह विश्वविद्यालय के सातवें कुलाधिपति होंगे।लॉर्ड बिलिमोरिया ने कहा कि वैश्विक समुदाय वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनने की पेशकश पर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डेविड ईस्टवुड ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि लॉर्ड बिलिमोरिया हमारे नए कुलाधिपति होंगे। वह अत्यंत सम्मानित वैश्विक कारोबारी हैं।


No comments:

Post a Comment