Sunday, 11 May 2014

हॉलीवुड हीरो और को स्टार जोश हार्टनेट के साथ बिप्स के लिंकप्स हैं.

मुंबई : बॉलीवुड की सेक्सी-हॉट अदाकारा बिपाशा बसु अब हॉलीवुड में जलवे बिखरेने वाली हैं. काफी लंबे समय से चर्चा में बिप्स की हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' रिलीज नहीं हो पा रही थी लेकिन फाइनली बिपाशा का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि इस फिल्म की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में की जाएगी.


सूत्रों के मुताबिक फिल्म की स्क्रीनिंग 15, 16 और 17 मई को अलग-अलग समय पर रखी जाएगी वहीँ फिल्म की शूटिंग की शुरुवात में ऐसी खबरें आईं कि हॉलीवुड हीरो और को स्टार जोश हार्टनेट के साथ बिप्स के लिंकप्स हैं.

 वैसे फिल्म बनने के बाद इसकी रिलीज में इतना वक्त लग गया कि बिपाशा ने फिल्म के बारे में बात करना ही बंद कर दिया था. अब जब फिल्म की स्क्रीनिंग ‌फेस्टिवल में हो रही है तो बिप्स वहां पर अपना अपीयरेंस दे सकती हैं.

No comments:

Post a Comment