लाइफस्टाइल डेस्क. रुइगेन जर्मनी का सबसे बड़ा आइलैंड है। यह आइलैंड 922
किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आइलैंड में बेहद खूबसूरत बीच और
सुविधासंपन्न रिसॉर्ट हैं। हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक इस आइलैंड पर
छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं।
इस आइलैंड की चूने की चोटियां सालों से टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। इन चोटियों को पेंटर कास्पर डेविड फ्रीडरिष ने पहचान दिलाई। रुइगेन की ये खूबसूरत चोटियां यासमुंड नेशनल पार्क का हिस्सा हैं।
No comments:
Post a Comment