जब सैफ अली खान वैनिटी वेन से उतरे तो उनके प्यारे हबी फीमेल वेटर के कॉस्ट्यूम मे थे। जिसे देख करीना का हंस हँस कर बुरा हाल हो गया। करीना
कपूर अपने पति सैफ के साथ टाइम बिताने के लिये जब साजिद खान के सेट पर
पहुंची तो वहां "हमशक्ल" फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसमे सैफ बतौर
अभिनेता काम कर रहे है। जब उन्होंने सैफ को देखा तो अपनी हंसी को रोक नहीं
पाई।


सैफ अली खान पहली बार लड़की का अभिनय कर रहे है। साजिद खान निर्देशित इस फ़िल्म मे बतौर अभिनेता सैफ अली खान,रितेश देशमुख,राम कपूर,बिपासा बसु,तमन्ना,इशा गुप्ता मुख्य भूमिका मे है। यह फिल्म वासु भगनानी द्वारा निर्मित और प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार स्टूडियोज है। इस फिल्म में सभी अभिनेता ना केवल सिंगल,डबल बल्कि ट्रिपल रोल मे दीखेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया जा चुका है जिसमे रितेश,राम और सैफ लडकी की भूमिका में है जो बहुत हीट हो चुका है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment