हर मार्केट्स की अपनी एक अनोखी पहचान होती है। पर्यटक जब उस देश के भ्रमण पर जाते हैं तो
वहां के पुराने और फेमस मार्केट की सैर करना नहीं भूलते हैं। मार्केट का
अपना एक इतिहास भी होता है। वहां एक समृद्ध परंपरा और विरासत बसती है।


चतुचक वीकेंड मार्केट, बैंकॉक
चतुचक वीकेंड मार्केट थाइलैंड की सबसे बड़ी मार्केट है। यह मार्केट वर्ल्ड
की सबसे बड़ी वीकेंड मार्केट्स में शुमार है। इस मार्केट में हर रोज 2 लाख
से ज़्यादा लोग खरीददार करने के लिए आते हैं। इस मार्केट की ज़्यादातर
दुकाने शनिवार और रविवार को ही खुलती हैं। 

इस मार्केट से आप अपनी पसंद की
हर चीज़ खरीद सकते हैं। मार्केट में ही बड़ी तादाद में फूड के स्टॉल लगते
हैं।इस मार्केट को जेजे मार्केट के नाम से भी पहचाना जाता है। ये मार्केट 35 एकड़ में फैली हुई है। इस मार्केट में 15 हजार से ज़्यादा दुकाने हैं। थाईलैंड की इस वीकेंड मार्केट में आप स्मोकिंग नहीं कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment