नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पतले जियोनी फोन की कीमत 22,999 रुपये है।जियोनी ने भारतीय बाजार में 'ईलाइफ एस5.5' स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है।
इसकी खूबियों में सिर्फ 5.55 मिमी पतला चेसिस, 5 इंच का फुल एचडी सुपर
एमोलेड डिस्प्ले विद गोरिल्ला ग्लास, 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2
जीबी रैम, 2300 एमएएच बैटरी, 13 एमपी का रियर कैमरा, 5 एमपी का फ्रंट
कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।यह स्मार्टफोन काले, सफेद, नीले, गुलाबी व परपल रंगों में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment