नई दिल्ली। एपल दो बड़ी स्क्रीन वाले आइफोन 6 बाजार में पेश करने जा रही है।
आइफोन का एक मॉडल 4.5 इंच, तो दूसरा 5.5 इंच डिस्प्ले वाला होगा। अगर
ताइवानी मीडिया की मानें तो आइफोन 6 का 4.7 इंची स्क्रीन वर्जन अगस्त में
यूजर्स के लिए स्टोर्स में पहुंच जाएगा। इसके अलावा 5.5 व 5.6 इंची वर्जन
भी सितंबर में रिलीज किया जाएगा। हालांकि द इकोनॉमिक डेली न्यूज ने यह नहीं
बताया कि कौन सा मार्केट यूजर्स को सबसे पहले यह वर्जन उपलब्ध करा पाएगा।
साथ ही इकोनॉमिक डेली ने कहा कि इस वर्ष 80 मिलियन आइफोन 6 के हैंडसेट्स
पेश किए जाएंगे।
हाल ही में 4.7 इंच वाले आइफोन 6 की इमेज लीक हुई है। इससे अंदाज लगाया जा
रहा है कि इस नेक्स्ट जेनरेशन वाले आइफोन का लुक दूसरे आइफोन की तरह ही है,
लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि इसका स्क्रीन साइज उससे बड़ा है। इसमें 64-बिट
ए8 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल, ऑप्टिकल इमेज
एस्टैबिलाइजेशन, टच आइडी फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल कैसिंग जैसे ऑप्शंस हो
सकते हैं। आइफोन 6 3डी टेक्नोलॉजी के साथ लांच हो सकती है। लीक हुई
इंफॉर्मेशन के मुताबिक, आइफोन 6 में 3.2 मेगापिक्सल का फेस कैमरा, जबकि 13
मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जिसमें कैमरा सेंसर फीचर भी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment