न्यूयॉर्क : अमेरिका की एक कंपनी ऐसी बाइक लॉन्च करने जा रही है जो सड़कों
पर दौड़ने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ सकती है। अमेरिकी कंपनी-एयरो एक्स
2017 में पहली उड़ने वाली बाइक लॉन्च करने वाली है। बाइक पर दो लोग सवार हो
सकेंगे। एयरो-एक्स हॉवरबाइक की सबसे खास बात ये है कि सड़कों पर दौड़ने के
साथ-साथ ये 10 फीट की ऊंचाई पर 72 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आसमान
में उड़ान भी भर सकती है। बाइक बिना रनवे के ही वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेगी। बाइक में
एयरबैग्स भी होंगे। इस बाइक को चलाने के लिए पायलट के लाइसेंस की जरूरत
नहीं पड़ेगी।

No comments:
Post a Comment