Tuesday, 20 May 2014

नेल आर्ट से डेवलप होती है यूनिक स्टाइल.

अब जमाना है ड्रेस के डिजाइन के साथ हाथों के नाखूनों को मैच करने का। महिलायें आजकल केवल चेहरे की सुंदरता पर ध्यान नहीं देती, बल्कि उस खास दिन सजने-सवरने के लिए नाखूनों को सजवाने के लिए ही लंबा समय व्यतीत करती हैं। जो रंग अभी नेल-पेंट्स में काफी पापुलर है वो है मैटलिक, पीच, ब्लू और गहरे रंग। नाखूनों के छोटे से हिस्से में भी कला को कई तरह से उकेरा जा सकता है। यह वाकई सरप्राइजिंग है। इस तरह की गई नेल आर्ट में डिजिटल फोटोज और प्रूफ शीट को प्रिंट करके उपयोग किया जाता है। फोटो को बहुत छोटे साइज में काटकर उन्हें एक्रेलिक पेंट के साथ नाखूनों पर सेट किया जाता है।इस तरह के नेल आर्ट फ्रेंच डिजाइंस की तरह ही लगते हैं। इसमें आर्ट को बड़े फार्म में उभारा जाता है व डेकोरेट किया जाता है। इस तरह से नाखूनों को डिजाइन करने में नाखून महज नाखून नहीं दिखते, बल्कि 'पीस ऑफ आर्ट' बन जाते हैं।

No comments:

Post a Comment