इंडियन मोटरसाइकिल ने अपना पहला डीलरशिप गुड़गांव में खोला है। यह कंपनी असाधारण सेवा और आफ्टर सेल्स सपोर्ट के लिए जानी जाती है। अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी दिसंबर 2014 तक दो और शोरूम खोलने के कोशिस में है पोलारिस इंडस्ट्री इंक के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बेनेट जे. मॉर्गन ने कहा, "मोटरसाइकिल, परिधान और ऐक्सेसरीज़ आदि को रिेटेल माहौल में दिखाया जाएगा।
जो न केवल प्रीमियम होंगे बल्कि साथ ही आपकी पहुंच के भीतर भी होंगे।
अगस्त 2013 में उन्होंने अमेरिका में मोटरसाइकिल की अपनी पहली रेंज पेश
की। पोलारिस ने इस प्रतिष्ठित बाइक को पर्याप्त संसाधनों, समय और जरूरी
जुनून के साथ पेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। वे इन्हीं खूबियों के
साथ इस बाइक को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment