
जिन पति.पत्नियों के डीएनए काफी हद तक मिलते हैं, उनके बीच मैं झगड़ा बहुत कम होता है .अगर आप अपनी शादी शुदा जिंदगी मैं कम से कम झगड़ा करने के चाहत रखते हैं तो आपको मिलते जुलते डीएनए. वाले लोगों को आपस में विवाह करना चाहिए। शोधकताोर्ं ने एक शोध में इस बात की पुष्टि की है।समान जीन वाले लोगों की आदतों और अन्य बातो में भी समानता होती है। जीन का असर व्यक्ति की लंबाई पर पडता है और अपने लंबाई के हिसाब से जोडे की
तलाश करने वाले अनजाने में ही अपने लिए मिलते जुलते डीएनए वाले जोडीदार को
चुन लेते हैं।
No comments:
Post a Comment