Friday, 23 May 2014

ऑर्केस्ट्रा और एयर वॉरियर ड्रिल टीम का प्रदर्शन करेगी !


भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक जागरूकता पैदा करने और अपनी गौरवशाली छवि प्रदर्शित करने के लिए इंडिया गेट पर 24 मई, 2014 को सायं छह बजकर तीस मिनट से आठ बजकर तीस मिनट तक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और एयर वॉरियर ड्रिल टीम का प्रदर्शन करेगी। सैन्‍य लोकाचार का एक अभिन्‍न अंग रही एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT) , भारतीय वायु सेना की गतिशील और जीवंत छवि को प्रस्‍तुत करने की परिकल्पना पर आधारित है।

No comments:

Post a Comment