अहमदाबाद। लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की भारी बहुमत से जीत के बाद अब सबकी नजर गुजरात पर है कि वहां का नया सीएम कौन होगा, इस सवाल का हल भी नरेंद्र मोदी के पास है उन्होंने राज्य की राजस्व मंत्री आनंदीबेन को गुजरात में अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है।

आनंदीबेन का नाम गुजरात की नई सीएम के रूप में पहले से ही लिया जा रहा था हालांकि, भिखू भाई दलसाणिया का नाम भी मजबूती से उभरा था। परन्तु अन्तिम फैसला आनंदीबेन के हक़ में हुआ वे ही गुजरात के नई सीएम बनेंगी।
No comments:
Post a Comment