Thursday, 15 May 2014

KKR ने मुंबई इंडियंस को ६ विकेट से दी मात.

आईपीएल 7 में बाराबती स्टेडियम में रोबिन उथप्पा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स के सामने 142 रनों का लक्ष्य था जिसे नाइट राइडर्स ने चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।
 
 टॉस हारकर बल्लीबाजी करने उतरे इंडियंस ने पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। पूरी पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज दबाव में नजर आए। रोबिन उथप्पा ने (80)रन और रोहित शर्मा ने अपनी 45 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़े। उथप्पा को उनकी नायाब अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया ग़या ।

No comments:

Post a Comment