अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित "फितूर" फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी। अभिषेक कपूर ने पिछले साल "काई पो छे " फिल्म का निर्माण किया था जो कम बजट में बहुत अच्छी हिट गयी थी। फितूर फिल्म को रिलीज़ होने में ज्यादा समय नहीं बचा है क्योंकि 2014 का लगभग 6 महीने पूरे ख़त्म होने को है। फितूर फिल्म में सबसे दिलचस्प बात है कि इस फिल्म में महान अदाकारा रेखा और कटरीना कैफ पहली बार साथ काम कर रहे है और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मुख़्य भूमिका में है। यह फिल्म कश्मीरी लड़के नूर (आदित्य रॉय कपूर) फ़िरदौस (कटरीना कैफ ) और बेगम (रेखा) के संबंधों पर आधारित है। utv मोशन के डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर ने कहा की हमें पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म काई पो छे की सफलता से प्रेरित होकर इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया और यह फिल्म भी चार्ल्स डेकन के नावेल पर आधारित है तो हमें उमीद है कि यह फिल्म भी हमें सफलता देगी। आदित्य रॉय ने कहा कि यह फिल्म प्यार, सब्र,और खूबसूरती पर आधारित है। इस फिल्म में रेखा और कटरीना को एक साथ देखना बहुत ही रोमांचक होगा। यह फिल्म 2015 में रिलीज़ होगी।

No comments:
Post a Comment