Monday, 19 May 2014

विश्व का पहला ब्रेल फोन.

लंदन. दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए खुशख़बरी , लंदन की एक कंपनी ने उनके लिए विश्व का पहला ब्रेल फोन बनाने का दावा किया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 60 पाउंड रखी गई है इस फोन के निर्माताों ने बताया कि फोन को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे दृष्टिहीन उपभोक्ताों और उनके दोस्तों तथा परिजनों के बीच तुरन्त संपर्क उपलब्ध कराया जा सके। 

यह फ़ोन ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन के अविष्कारक टाम संदरलैंड के अनुसार थ्री डी प्रिंट कीपैड वाला यह पहला फोन है जो व्यक्ति ब्रेल नहीं पढ सकते उनके लिए अक्षरों को फोन पर उभारा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment