Wednesday, 14 May 2014

सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा से मिलिए.

मुंबई. साल 2011 में छोटे परदे के शो 'बिग बॉस' के पांचवे सीजन से भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखने वाली सनी 'जिस्म-2', 'शूट आउट एट वडाला' और 'रागिनी एमएमएस-2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके छोटे भाई संदीप भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। 

संदीप वर्तमान में कैलिफोर्निया के फेमस किंग्स रो गेस्ट्रो पब में बतौर एग्जीक्यूटिव शैफ काम करते हैं। उनकी डिशेज को काफी पसंद किया जाता है। सनी की मानें तो वे सभी की मदद करने में भी हमेशा आगे रहते हैं। संदीप को लगता है कि सनी के पॉजिटिव एटीट्यूड ने उन्हें सक्सेसफुल बनाया है। वे कहते हैं, "सनी काफी प्रोफेशनल हैं और मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।

No comments:

Post a Comment