नयी दिल्ली --एमएसएमई लोन एप्लिकेशंस के रिजेक्शन रेट को कम करने के मकसद से केनरा बैंक ने मध्यम और छोटे उद्यमों के लिए क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल लॉन्च किया है। क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल से बैंक के ब्रांच मैनेजरों को यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि एमएसएमई सेक्टर के तहत लोन के लिए आवेदन करने वाला कारोबारी या कंपनी कर्ज मिलने की हकदार है या नहीं। इस मॉडल से सेक्टर में फाइनेंशियल इनक्लूजन बढ़ने की भी उम्मीद है।

केनरा बैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर के दुबे के मुताबिक, स्कोरिंग मॉडल से छोटे उद्यमों को रीपेमेंट में आसानी होगी। इससे लोन लेने वालों की योग्यता का फैसला करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मॉडल के जरिए एमएसएमई लोन एप्लिकेशन का रिजेक्शन रेट भी कम होने की उम्मीद है। लोन लेने की योग्यता आवेदक के स्कोर पर निर्भर करेगी। स्कोर को व्यवहारिक, मैनेजमेंट, बिजनेस और फाइनेंस से जुड़े पहलुओं के तहत तय किया जाएगा
No comments:
Post a Comment