Monday, 19 May 2014

गेल में योग्य उम्मीदवारों के लिए रिक्तिया !



गेल में योग्य उम्मीदवारों के लिए फोरमैन व इंजीनियरों के कुल 85 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में फोरमैन के 55 व इंजीनियर के 30 पद शामिल हैं। इन पदों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। जिसमें पदों के अनुसार संबंधित डिप्लोमा व डिग्री तथा अनुभव का होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु फोरमैन के लिए 32 व इंजीनियर के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 4 जून, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को सर्वप्रथम पद के अनुसार एक स्किल परीक्षा देनी होगी। सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। स्किल परीक्षा व इंटरव्यू में अधिकतम अंक पाने वाले उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा। विज्ञापित पदों में फोरमैन पद के लिए 14500-36000 रुपये व इंजीनियरों के लिए 24900-50500 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। आवेदन शुल्क के रूप में फोरमैन पदों के लिए 50 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट तथा इंजीनियर के पदों के लिए 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करते हुए दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा। आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं। अभ्यर्थी 4 जून, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित लिंक पर लॉग ऑन करके अपने आवेदन को भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट संबंधित दस्तावेजों के साथ 19 जून, 2014 तक दिए गए पते पर भेजें। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए वेबसाइटwww.gailonline.com/ पर लॉग ऑन करें। 

No comments:

Post a Comment