Tuesday, 20 May 2014

रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत !



शेयर बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 माह के ऊंचे स्तर 58.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस दिन अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 50 पैसे मजबूत हुआ। बीते दिन भी यह 39 पैसे चढ़ा था। कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा एक समय सत्र के ऊंचे स्तर 58.62 रुपये प्रति डॉलर तक जा पहुंची थी। रुपये में मजबूती का यह सिलसिला अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले भी जारी रहा। इस दिन एक पौंड की कीमत घटकर 98.79 रुपये पर आ गई। बृहस्पतिवार को पौंड की विनिमय दर 99.32 रुपये थी। यूरो में भी रुपया मजबूत हुआ।


No comments:

Post a Comment