चीन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन चलाना चाहता है. यह
रेल लाइन रूस, अलास्का और कनाडा होते हुए अमेरिकी महाद्वीप पहुंचेगी. बीच
में पड़ने वाले प्रशांत महासागर को पार करने के लिए समुद्र के नीचे सुरंग
बनाने की योजना है.
13 हजार किमी लंबे इस ट्रैक पर प्रोजेक्ट सफल रहने पर चीन से अमेरिका तक की दूरी 48 घंटे से भी कम समय में
पूरी की जा सकेगी. उन्होंने कहा एक बार यह रेल लाइन बिछ जाए तो इस पर
बुलेट ट्रेन उतारी जाएगी. वेंग के मुताबिक अपने विशाल भौगोलिक क्षेत्र के
कारण रेल यातायात पर अति निर्भर रूस भी इस योजना के पक्ष में है.
No comments:
Post a Comment