Friday, 23 May 2014

घुड़सवारी की दीवानी है सोनाक्षी सिन्हा !

मुंबई : बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को शायद घुड़सवारी करना बेहद पसंद है  जब फिल्म ‘तेवर’ के एक दृश्य के लिए शूटिंग कर रही थी। तो उन्होंनेआसपास घोड़े देखे तो अकेले ही घुड़सवारी पर निकल गईं।  तो वो अपने आप को घुड़सवारी से रोक नहीं पाई। फिल्म में मेले का दृश्य है जिनमे घोड़ो के सीन दर्शाया जाना है। सोनाक्षी को घोड़े पसंद हैं। दृश्य शुरू होने में थोड़ा समय था, इसलिए वह आगे आईं और एक घोड़े पर सवार हो गईं। उन्होंने लगभग 15 मिनट घुड़सवारी की"दिलचस्प बात तो यह है कि सोनाक्षी ने घुड़सवार में ट्रेनिंग ली है। वह 10-14 साल की उम्र से ही घुड़सवारी करती आ रही हैं।


No comments:

Post a Comment