Tuesday, 13 May 2014

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 8 विकेट से हरा दिया.

नई दिल्ली : सनराइजर्स ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को 8 विकेट से हरा दिया.


पिछले तीन मैचों में हार की ‘हैट्रिक’ बना चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खडा किया. बारिश की बाधा के कारण पहली पारी के बाद हैदराबाद को 15 ओवर में 117 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. दूसरी पारी शुरु ही हुई थी कि बारिश ने दूसरी बार बाधा डाली. तब स्कोर 1.1 ओवर में बिना विकेट गंवाये 11 रन था. फिर लक्ष्य में संशोधन किया गया और इसे 12 ओवर में 97 रन कर दिया गया लेकिन फिर तीसरी बार बारिश की बाधा से संशोधित लक्ष्य पांच ओवर में 43 रन हो गया. हैदराबाद ने यह लक्ष्य 4.2 ओवर में 44 रन बनाकर हासिल किया. हालांकि हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ले से लचर प्रदर्शन जारी रहा, वह दूसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जेपी डुमिनी को बेहतरीन कैच देकर आउट हो गए.

No comments:

Post a Comment