सभी खेल अपने एंडोर्समेंट को बढ़ाने में लगे हुए हैं। पैसे के लिहाज से बदलते वक्त में विज्ञापन के लोगो का स्थान भी बदल गया है।
पुरुष खिलाड़ियों के कपड़ों पर आज भी बाह पर या नेकर के साइड लाइन पर लोगो होता है, लेकिन महिला खिलाड़ियों पर लोगो का स्थान कमर से हट कर सीने पर आ गया है।विज्ञापन कंपनी के पास इतने बड़े क्राउड तक अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन एक झटके में पहुंचाने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पैसा है। विज्ञापन कंपनियां इस लोगो का मनचाहे स्थान पर लगवाने के लिए कई मिलियन यूएस डॉलर सलाना चुकाती है।
No comments:
Post a Comment