लंदन. इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी और फिर कमाल की
गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को वर्षा बाधित पहले वनडे मुकाबले में डकवर्थ
लुईस नियम से 81 रनों से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1..0 की बढत
बना ली है।
श्रीलंका को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टास जीतकर पहले
क्षेत्ररक्षण का निर्णय महंगा पड़ा और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते
हुये वर्षा बाधित 39 ओवर के मैच में छह विकेट पर 247 रन बना दिये। इसके बाद
लक्ष्य का पीछा करते हुये श्रीलंका 27.5 ओवर में 144 के स्कोर पर ही ढेर
हो गई।
No comments:
Post a Comment