नई दिल्ली : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन टाटा समूह की दक्षिणी अफ्रीकी कंपनी नियोटेल का 7 अरब रैंड यानी 67.6 करोड़ डालर में अधिग्रहण करेगी। यह सौदा वहां वोडाफोन की अनुषंगी वोडाकॉम के जरिए किया जा रहा है। टाटा कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि नियोटेल व वोडाकॉम एसए के शेयरधारकों ने घोषणा की कि उन्होंने एक उचित करार पूरा किया है। इसके तहत वोडाकॉम नियोटेल के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 7 अरब रैंड (3,950 करोड़ रुपये) में होगा। नियोटेल दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन फोन सेवा कंपनी है और इसकी 68.5 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा कम्युनिकेशंस के पास है।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस इस सौदे के नतीजे से खुश है। यह हमारे वित्तीय उद्देश्य के अनुरूप है। साथ ही इससे नियोटेल को दक्षिणी अफ्रीकी बाजार में अपने मूल्यवर्धन में मदद मिलेगी। सौदे को पूरा करने से पहले नियामकीय व प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों की अनुमति लेनी होगी। नियोटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुनील जोशी ने कहा कि हम आज की तारीख तक हुई प्रगति से खुश हैं और अब नियामकीय मंजूरी प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment